Header Ads Widget

How To Download Aadhar Card आधार कार्ड केसे डाउनलोड करे?

 How To Download Aadhar Card

आधार कार्ड केसे डाउनलोड करे?

Techno News

आधार कार्ड क्या है?

Techno News


दोस्तो जैसा की आपको पता होगा की हमको आपको पिछले एक ब्लॉग में आपको बताया था कि आधार कार्ड अब हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है हम किसी भी प्रकार के सरकारी या प्राइवेट ऑफिस या कही भी कुछ कम के लिए जाते है तो वह सबसे पहले हमारा आधार कार्ड मांगा जाता है। क्योंकि आधार कार्ड अब हमारा मुख्य पहचान पत्र बन गया है और यदि हम किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो वहा भी हमारा आधार कार्ड मांगा जाता है आज कल हर जगह आधार कार्ड ज़रूरी हो गया है।

आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड केसे करे? और केसे उसकी प्रिंट निकाले?

दोस्तो अगर आपका आधार कार्ड कही गुम हो गया या फिर आप किसी भी काम के लिए कही गए हो जहा आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़े और अगर ऐसे हालात में आप अपना आधार कार्ड घर पर ही भूल जाते हो तो दोस्तो अगर आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करके उसकी प्रिंट निकालना चाहते हो तो आप इस ब्लॉग को नीचे तक पड़े।

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इन step को follow करे।👇

How To Download Aadhar Card

Step नंबर 1.दोस्तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में crome browser open कर लेना है।

Step नंबर 2. फिर दोस्तो आपको सर्च बार में UIDAI type करना होगा क्योंकि यह आधार की ऑफिशियल वेबसाइट है। इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर आ जाना होगा

Read This:- Ghar Baithe Pvc Aadhar Card Bulwaye


Step नंबर 3.फिर दोस्तों आपको होम पेज नज़र आएगा वह पर my aadhar का एक option मिलेगा उसपे आपको क्लिक कर देना होगा उसपे क्लिक करने के बाद आपको Get Aadhar का Option मिलेगा वह पर क्लिक करने के बाद आपको चोथे नंबर पर Download Aadhar का एक Option मिलेगा वह पर क्लिक कर देना होगा 



Step नंबर 4. वह पर क्लिक कर देने के बाद आपको 3 option मिलेंगे 
1.Aadhar Number से
2.Enrolment ID से 
3.Virtual ID से 


Step नंबर 5. दोस्तों हम चाहे तो इन तीनो option में से किसी भी option को सेलेक्ट करके हमारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर हम आधार नंबर से डाउनलोड करना चाहते है तो हमें  आधार नंबर डालना होगा आधार नंबर डालने के बाद हमें एक Captcha भरना होगा दोस्तों captcha भरने से पहले हमें एक बॉक्स मिलेगा वह पर Mask Aadhar का एक बॉक्स मिलेगा हमें उसपे क्लिक नहीं करना है यदि हम उसपे क्लिक करते है तो हमारा आधार जब डाउनलोड होगा तो उस आधार कार्ड पर सिर्फ last के 4 अंक ही दिखाई देंगे 

Step नंबर 6. दोस्तों वह captcha भरने के बाद आपको send otp वाले option पर क्लिक कर देना होगा ये याद रखिये गा दोस्तों की आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसी पर otp आएगा अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको आधार सेण्टर जाकर लिंक करवाना होगा 



Step नंबर 7.फिर दोस्तों आपको otp डालना होगा otp डालने के बाद आपको दो option मिलेंगे उन दोनों option पर आपको no करना होगा फिर दोस्तों आपको Verify And Download का एक बटन दिखेगा उसपे क्लिक करने के बाद आपका आधार PDF Formate में डाउनलोड हो जायेगा 



Step नंबर 8. आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपको PDF को ओपन करना होगा उसको ओपन करने के बाद आपसे पासवर्ड पूछेगा वह पर आपको पासवर्ड में आपके नाम के चार अक्षर कैपिटल लेटर में और आपके जन्म का सन  अगर आपका नाम श्याम है तो आपको इस प्रकार से लिखना होगा यह उदहारण के लिए है 
For Example:- SHYA1999
फिर आपकी PDF  File Open हो जाएगी और आपको उसका प्रिंट निकल लेना होगा 

Tags
get aadhar
uidai aadhar download
aadhar download online
how to download aadhar card
aadhar card download kare
download aadhar card pdf

अगर दोस्तों आपको फिर भी कोई समस्या आती है आधार कार्ड को डाउनलोड करने में तो आप कमेंट कर सकते है 
HOW TO DOWNLOAD AADHAR CARD आधार कार्ड केसे डाउनलोड करे?


Techno News

Post a Comment

0 Comments