Header Ads Widget

Youtube New Update May 2021 In Hindi ! YOUTUBE के 5 नए अपडेट मई 2021

 Youtube New Update May 2021 In Hindi !Youtube के 5 नए अपडेट मई 2021

techno news
Youtube New Update May 2021



अब सब चैनल होंगे monitize।

YOUTUBE MONETIZATION POLICY

हेलो दोस्तो आपका हमारे इस न्यू ब्लॉग में स्वागत है जैसा की आप जानते होंगे की youtube हमेशा कुछ ना कुछ अपडेट लाता रहता है।  Youtube New Update May 2021 In Hindi,youtube monetization update और इसी प्रकार कल भी भी अपडेट आया था आप जानते होंगे की जितने भी youtubers है उनके mail ID पर कल रात को यानी 18 मई को एक मेल आया था उसमे यूट्यूब के न्यू रूल के बारे में लिखा था उसमे क्या क्या था उसके बारे में हम आपको एक बताएंगे की यूट्यूब के क्या क्या नए अपडेट आया है मई 2021 में । Youtube के 5 नए अपडेट मई 2021

दोस्तो update youtube के 5 नए अपडेट जिसमे से 3 अपडेट हमे mail पर देखने को मिले है 2 अपडेट यूट्यूब ने अलग से बताया है।दोस्तो हम पहले मेल वाले अपडेट के बारेकमे बताएंगे।

1.दोस्तो यूट्यूब ने पहले अपडेट में बताया है की यदि आप अपने यूट्यूब वीडियो पर किसी पर्सन की पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं कर सकते अगर आप किसी भी पर्सन की पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उस पर्सन की परमिशन लेनी होगी यदि आप ऐसा नहीं करते है। और अगर उस पर्सन ने यूट्यूब पर रिपोर्ट कर दी तो आपका वीडियो डिलीट कर देगा यूट्यूब।

2. दूसरे अपडेट में बताया है की अब सबके चैनल के वीडियो पर आपको एड दिखेगी। पहले ऐसा नहीं पहले जिस किसी का चैनल monitze था सिर्फ उसी चैनल के वीडियो पर ad दिखती थी लेकिन अब यूट्यूब सभी के वीडियो पर ad दिखायेगा और जिस किसी का चैनल monitize नहीं है और उसमे जो ad दिखेंगे और उससे जो revanue generate होगी वो सभी यूट्यूब को जायेगी और जिसका चैनल monitize है सिर्फ उसे ही revanue मिलेगी।

techno news
Youtube New Update May 2021


3. तीसरा अपडेट यह है की जिस किसी ने अपने एडसेंस अकाउंट ने US Tax Information का फार्म नही भरा है और अगर जो भी उस फार्म को 31 मई तक नही भरेगा तो आपके एडसेंस अकाउंट में जो भी earning होगी उसका 25% tax काट लिया जाएगा। तो जिस किसी ने US tax information फार्म नही भरा है वो 30 मई के पहले वो फार्म भर लेवे।

हमारे और ब्लॉग पड़े 

How To Downlod Aadhar Card Hindi

4. दोस्तो जो चौथा अपडेट है उसमे कुछ ads के बारे में बताया गया है। जैसा की आप youtube पर कोई वीडियो देखते है और उसमे जो ads आते है तो आप उन ads के बारे में पूरी information ले सकते हो। और अगर आप चाहते है। की us ad की रिपोर्ट करना तो आप उसको रिपोर्ट भी कर सकते हो। हालाकि की यह अपडेट पहले भी था लेकिन इस अपडेट में कुछ changes किए गए है।

5. दूसरा जो यह पांचवा अपडेट है। इसमें youtube ने youtube analytist के बारे में बताया है । इसमें पहले हमे हमारे earning 2-3 दिनों में अपडेट हो जाती थी लेकिन अब इसको अपडेट होने में 8-10 दिनों का समय लगेगा।

Techno News

Tags:- update youtube,youtube monetization update,youtube update,youtube monetization policy

Post a Comment

0 Comments