How To Use Lightroom Application 2021|लाइटरूम एप्लीकेशन को केसे इस्तेमाल करे? 2021
हेलो दोस्तो जैसा की आप लोग जानते है की मेने आपको पिछले एक ब्लॉग में बताया था की lightroom एप्लिकेशन क्या है और मेने आपको कहा था कि lightroom एप्लीकेशन को केसे इस्तेमाल करे। तो आज में उसी टॉपिक के ऊपर एक ब्लॉग लेकर आया हु की आप lightroom एप्लीकेशन को केसे इस्तेमाल करे। How To Use Lightroom Application 2021
तो आइए दोस्तो। आप इस ब्लॉग को लास्ट तक पड़े।
Lightroom एप्लीकेशन क्या है?
दोस्तो आपको मेने पिछले ब्लॉग में बताया था की lightroom एप्लीकेशन एडोब कंपनी की ही बनाई गई एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है जिसे हम अपने मोबाइल में फोटो एडिटिंग Photo Editing और फोटो डिजाइन के लिए इस्तेमाल करते है अगर आपको lightroom और अगर दूसरी और फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में जानना है तो आप हमारे इस ब्लॉग को पद सकते है।इसमें हमने आपको 5 बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में बताया है।
एडिटिंग क्या है?
What Is Editing
दोस्तो जब हम फोटो खिंचवाते है चाहे वो मोबाइल से या फिर कैमरा से तो वो फोटो हमे नॉर्मल दिखती है तो उस फोटो को हम सुंदर बनाना चाहते है क्योंकि आज के मॉडर्न जमाने में हर कोई अपनी फोटो को सुंदर बनाके यार फिर एडिट करवा के सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते है।तो इसलिए लोग अपनी फोटो को एडिट करना चाहता है। और एडिटिंग में हम अपनी फोटो को अच्छा कलर ग्रेड या फिर लाइटिंग एडस्टमेंट कर सकते है और उसमे हम अपनी फोटो को जैसा बनाना चाहते है वैसा बना सकते है। आजकल कही सारी एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन आ गई है पर इस ब्लॉग में हम आपको lightroom एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। और आप इसमें केसे अपनी फोटो को एडिटिंग कर सकते है।
Adobe Lightroom
Lightroom एप्लीकेशन में फोटो एडिटिंग केसे करे?
आप हमारी बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करे हम आपको स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे।
स्टेप नंबर 1. दोस्तो आपको सबसे पहले Lightroom application play Store से डाउनलोड कर लेना है यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा बिलकुल फ्री।
स्टेप नंबर 2. फिर दोस्तो आपको जो भी फोटो एडिट करनी है आप उस फोटो को ओपन करके शेयर बटन पर क्लिक करके lightroom में शेयर कर देना है फिर वो फोटो lightroom में इंपोर्ट हो जाएगी।
HOW TO USE LIGHTROOM APPLICATION? लाइटरूम एप्लीकेशन को केसे इस्तेमाल करे? |
स्टेप नंबर 3. फिर दोस्तो आपको lightroom एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और आपने जो भी फोटो इंपोर्ट की है। वह फोटो आपको इस एप्लीकेशन में नजर आ जायेगी आपको उस फोटो पर क्लिक कर देना है।
स्टेप नंबर 4. क्लिक करने के बाद दोस्तो आपको कही सारे टूल नजर आ जायेंगे वह सारे टूल अलग अलग काम के है इसमें आपको सबसे पहले लाइट वाले टूल पर क्लिक कर देना है उसके बाद लाइटिंग Adustment कर लेना है जेसा की इस फोटो में बताया गया है
स्टेप नंबर 5. लाइटिंग adustment करने के बाद दोस्तों एक tool और मिलेगा जिसका नम्र Curv tool है आपको उस tool पर क्लिक करके अपने हिसाब से आप उसमे लाइटिंग Adustement कर सकत है और उसमे आपको तिन कलर भी मिल जायेंगे आप उसे भी adust कर सकते है
स्टेप नंबर 6.फिर दोस्तों एक और tool मिलेगा जिसका नाम कलर tool है दोस्तों ये जो tool है ये इस एप्लीकेशन का सबसे इम्पोर्टेन्ट tool है क्योकि इस tool में दोस्तों आपको सभी प्रकार के कलर मिल जायेंगे आप जेसी चाहे वेसी टोन अपनी फोटो में दे सकते है इसमें आपको सबसे पहले tempreture,vibrance,saturation जेसे tool मिलेंगे आपको उन tool पर क्लिक करना होगा जेसे मेने आपको इस फोटो में बताया हुआ है और हा दोस्तों आपकी फोटो की टोन थोड़ी अलग होगी तो आप आपके हिसाब से देख लेना की आपको केसी टोन पसंद है
HOW TO USE LIGHTROOM APPLICATION 2021 लाइटरूम एप्लीकेशन को केसे इस्तेमाल करे 2021 |
स्टेप नंबर 7. फिर दोस्तों आपको कलर वाले tool पर क्लिक करने के बाद एक और tool मिलेगा जिसका नाम मिक्स tool है आपको इस tool पर क्लिक कर देना है जब आप इस्पे क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सारे कलर देखने को मिल जायेंगे दोस्तों इस tool का आप सही से इस्तेमाल करेंगे तो आपकी फोटो बहुत ही सुन्दर बन जाएगी जेसे मानलो आपकी फोटो में ग्रीन टोन है तो आप उसको Yello टोन या फिर ब्लैक टोन या फिर और भी अलग अलग टोन अपनी फोटो में दे सकते हो इस tool की मदद से
जेसे में इस फोटो में मेने ग्रीन टोन को हलकी सी ब्लू टोन दी है
स्टेप नंबर 8. फिर दोस्तो आपको एक और टूल मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी फोटो में effect वगैरा चेंज कर सकते हो इसमें आपको कही सारे टूल मिल जायेंगे जैसे: Texture,vignate,dehze etc. इन टूल्स की मदद से आप अपनी फोटो में न्यू effect भी दे सकते हो।
स्टेप नंबर 9. फिर आपकी फोटो अच्छे से एडिट होने के बाद वह फोटो अपने मोबाइल में सेव कर सकते है
Techno News
0 Comments