Header Ads Widget

India Post Ko Consignment Number Se Track Kese Kare

India Post Ko Consignment Number Se Track Kese Kare

INDIA POST KO CONSIGNMENT NUMBER SE TRACK KESE KARE
INDIA POST KO CONSIGNMENT NUMBER SE TRACK KESE KARE 

INDIA POST KO CONSIGNMENT NUMBER SE TRACK KESE KARE 

नमस्कार दोस्तो आज में आपको बताऊंगा की आप  India Post Ko Consignment Number Se Track Kese Kare

INDIA POST KYA HAI?

दोस्तो आप जानते होंगे कि इंडिया पोस्ट एक बहुत ही बड़ा पोस्टल network है इस पूरे विश्व में और अगर हम 2017 तक इसको जोड़े तो इसमें कुल 154965 पोस्ट ऑफिस है इसमें आपको डाक घर की भी सुविधा मिलती है जिससे हमारे घर पर या अपने पते पर कुछ भी आ जाता है।

Consignment Number क्या है?

दोस्तो आप सोच रहे होंगे की consignment number क्या है तो में आपको बताना चाहता हु की जब भी किसी भी चीज को बनवाते है। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या फिर हम किसी चीज को courier करना चाहते है। तो फिर पोस्ट ऑफिस वाले हमे एक रसीद देते है जिसमे consignment number लिखा होता है।या फिर हम किसी भी प्रकार के दस्तावेज बनवाते है और उसमे हमारा नाम,पता,और मोबाइल नंबर पूछते है। और हम ये सभी जानकारी देते है तो फिर उसके बाद जब भी वो इंडिया पोस्ट के हेड ऑफिस से निकल जाता है तो फिर हमारे मोबाइल पर एक मैसेज आता है और उसपे हमारा consignment number लिखा हुआ होता है।

Consignment Number क्या है?

consignment number को हम सरल भाषा में ट्रैकिंग नंबर भी बोल सकते है और इस number से हम अपने समान को ट्रैक कर सकते है। ये जानने के लिए की हमारा समान कहा तक पहुंचा है। 

तो आज में आपको इस article में बताऊंगा की आप केसे अपने समान को consignment number से ट्रैक केसे कर सकते है?

Consignment Number से किसी भी प्रकार के सामान को ट्रैक केसे कर सकते है?

दोस्तो हम और हमारे रिश्तेदार अगर किसी भी प्रकार का सामान बुलवाते है या फिर भेजते है तो हमे हमारे सामान को ट्रैक करना जरूर याद होना चाहिए। ये जानने के लिए की आ भी रहा है की जा भी रहा है।

Consignment Number से किसी भी प्रकार के सामान का Status केसे चेक करे?

इसके लिए दोस्तो आप इस article को नीचे तक पूरा पढ़े।

दोस्तो जब consignment number मिल जाता है तो हमे सबसे पहले india post की official website को ओपन कर लेना है।

INDIA POST KO CONSIGNMENT NUMBER SE TRACK KESE KARE
INDIA POST KO CONSIGNMENT NUMBER SE TRACK KESE KARE

फिर हमे यह वेबसाइट ओपन कर लेनी जो अभी यह फोटो देख रही है इसमें लिखा है! फिर यह वेबसाइट ओपन करने के बाद हमें यहाँ CONSIGNMENT NUMBER लिखना है और यह CAPTCHA भरना है 
india post track kare

फिर हमारे सामने पूरी डिटेल खुल जाएगी जिससे देखकर हम अपने  सामान को देख सकते है वो अभी तक कहा पंहुचा है और हम उसको ट्रैक कर सकते है 

दोस्तों फिर हमारे सामने कुछ एसी डिटेल ओपन हो जाएगी जेसा की इस फोटो में दिखाई दे रहा है और इससे हम हमारे सामान की पूरी डिटेल देख सकते है 

दोस्तों आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट india post की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे 

https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx


LOCKDOWN ME PESE KESE KAMAYE



Post a Comment

0 Comments