vn app kya hai VN से वीडियो केसे बनाए?
HOW TO MAKE VIDEO ON VN APPLICTION
HOW TO MAKE VIDEO ON VN APPLICTION |
दोस्तो जैसा की हम लोग जानते है की आज कल कही सोशल मीडिया पर बहुत सारे ट्रेंडिंग वीडियो चल रहे है सोशल मीडिया पर अलग अलग वीडियो बनाते है जिसमे Transition विडियो,फोटो वीडियो आदि शामिल है इससे तोकही लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है।तो दोस्तो आपको में इस ब्लॉग में बताऊंगा की आप आसानी से इस वीडियो प्रकार के वीडियो बना सकते है और आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो सकते है।
तो आइए दोस्तो अब में आपको VN एप्लीकेशन के बारे में कुछ बताऊंगा और ये भी बताऊंगा की इस एप्लीकेशन में आप वीडियो केसे बना सकते है दोस्तो आपको में स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की आप इस एप्लीकेशन में वीडियो केसे बना सकते है।
VN एप्लीकेशन क्या है?
What app is VN?
Is VN app safe?
Is Android a VN?
How do you use the VN
app?
दोस्तो यह एप्लीकेशन एक वीडियो क्रिएटर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अच्छे अच्छे वीडियो बना सकते है। इसमें आप फोटो से भी वीडियो बना सकते है। और आप इसमें वीडियो को भी एडिट कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे इफेक्ट और फिल्टर देखने को मिल जाते है जिसकी इस्तेमाल करके आपके वीडियो में चार चांद लग जायेंगे। क्योंकि यह एप्लीकेशन बहुत ही पावरफुल एप्लीकेशन है। और इस एप्लीकेशन में एक और टूल देखने को मिल जाता है जिसका नेम स्पीड टूल है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो की स्पीड को सेट कर सकते है। इस एप्लीकेशन एक ऑप्शन म्यूजिक का भी ऑप्शन मिल जाता है आप चाहे तो इस एप्लीकेशन का भी म्यूजिक इस्तेमाल कर सकते है और चाहे तो आप अपने हिसाब से अलग से म्यूजिक इंपोर्ट कर सकते है। दोस्तो इस एप की प्लेस्टर पर 4.6 से ज्यादा की रेटिंग है और इसमें करीब 6 लाख लोगो ने अपने रिव्यूज शेयर किए है और दोस्तो इस एप की प्लेस्टार पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडिंग है।
तो आइए दोस्तो अब हम जानेंगे की आप इस एप्लीकेशन में वीडियो केसे बना सकते है। दोस्तो आपको में स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा तो दोस्तो आप इस ब्लॉग को अंत तक पड़े
स्टेप नंबर 1. दोस्तो सबसे पहले हमे VN एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है
स्टेप नंबर 2. फिर दोस्तो हमे इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा उसके बाद हमे कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखेगा।
techno news |
स्टेप नंबर 3.फिर दोस्तो हमे एक प्लस का आइकॉन दिखेगा उसपे क्लिक कर देना होगा। उसपे क्लिक करने के बाद एक और बटन नजर आएगा न्यू प्रोजेक्ट नेम से हमे उसपे क्लिक करना होगा।
स्टेप नंबर 4. फिर दोस्तो हमारे सामने गैलरी ओपन हो जाएगी। फिर हमे जो भी वीडियो या फिर फोटो से वीडियो बनाना है उसे सिलेक्ट करेंगे।
स्टेप नंबर 5.सिलेक्ट करने के बाद दोस्तो हमारे सामने वो सारी फोटो या वीडियो आ जायेंगे जैसे हमने अभी सिलेक्ट किया था।वहा पर हमे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे।
स्टेप नंबर 6. अभी दोस्तो हम फोटो से वीडियो बनायेंगे तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे। फिर दोस्तो हमे सबसे पहले नंबर वाली फोटो पर क्लिक कर देना होगा वहा पर हमे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे पर दोस्तो हम आपको 3 महत्वपूर्ण ऑप्शन के बारे में बताएंगे जो इस एप्लीकेशन में ज्यादा काम आते है।
1.Replace option
2.Delete option
3. Splite option
1.Replace option:- दोस्तो हम इस ऑप्शन की मदद से फोटो को रिप्लेस कर सकते है कहने का मतलब यह है की अगर हमे इस फोटो की जगह कोई दूसरी फोटो लेना हो तो हम बड़ी है आसानी से उस फोटो को ले सकते है। हमे स्टार्टिंग से वही प्रोसेस करने की जरूरत नही पड़ेगी।
2.Delete Option:- दोस्तो इस ऑप्शन की मदद से हम सिलेक्ट की गई किसी भी फोटो को डिलीट कर सकते है अगर हमे सिलेक्ट की गई फोटो में से कोई भी फोटो पसंद नही आया हो तो हम बड़ी ही आसानी से उस फोटो को डिलीट कर सकते है।
3.Splite Option:- दोस्तो इस ऑप्शन की मदद से हम फोटो को खींचकर उस फोटो की लेंथ को बड़ा सकते है हैं चाहे तो उस फोटो की लेंथ बड़ा भी सकते है और घटा भी सकते है अगर हम फोटो की लेंथ को बढ़ाएंगे तो वह फोटो म्यूजिक के साथ लंबे समय तक चलेगी। और अगर हम उस फोटो की लेंथ को कम करेंगे तो वह फोटो म्यूजिक के साथ थोड़ी ही देर चलेगी कहने का मतलब साफ साफ है की हम उस फोटो या फिर किसी भी फोटो को किसी भी म्यूजिक के साथ एडजस्ट कर सकते है।
स्टेप नंबर 7.फिर दोस्तो आपको एक म्यूजिक क्या ऑप्शन मिल जाएगा इसकी मदद से आप म्यूजिक ऐड कर सकते है और दोस्तो इसमें जो म्यूजिक मिलेंगे वो इतने अच्छे म्यूजिक नही है आपको इसमें कस्टम म्यूजिक ऐड करना होगा।
Techno News |
स्टेप नंबर 8. फिर दोस्तो आपको म्यूजिक को फोटो जहा तक खत्म होती है वही तक splite कर देना होगा फिर वह म्यूजिक फोटो जहा है वहा तक सेट हो जाएगी।
स्टेप नंबर 9.फिर दोस्तो आपको एक और ऑप्शन मिलेगा जिसका नेम FX है इस ऑप्शन की मदद से आप अपने वीडियो या फोटो वीडियो में अच्छे अच्छे इफेक्ट लगा सकते है इस ऑप्शन में आपको बहुत सारे इफेक्ट देखने को मिल जायेंगे उन इफेक्ट की मदद से आप अपने वीडियो में चार चांद लग जायेंगे।
स्टेप नंबर 10. फिर दोस्तो आपको एक फिल्टर वाला ऑप्शन देखने को मिल जायेगा इस ऑप्शन की मदद से आप अपने फोटो या वीडियो में अच्छे अच्छे फिल्टर एड कर सकते हो। इसमें हर एक फिल्टर में आपको अलग अलग कलर देखने को मिल जायेंगे।
TOP 5 FREE IMAGE WEBSITE
स्टेप नंबर 11.फिर दोस्तो आपका वीडियो तैयार होने के बाद अपने वीडियो को गैलरी में सेव कर सकते हो आपको एक ऑप्शन मिलेगा एक्सपोर्ट ऑप्शन नेम से इसकी मदद से आप अपने वीडियो को आसानी से अपनी गैलरी में सेव कर सकते हो।
0 Comments