Captcha Code Kya Hai | What Is Captcha Code In Hindi
captcha code क्या होता है?
दोस्तों यदि आप में से बहुत से लोग इन्टरनेट
का इस्तेमाल तो करते ही होंगे l तो दोस्तों आपने captcha code के बारे में तो सुना
ही होगा l और बहुत से लोगो ने captcha code को देखा भी होगा तो दोस्तों
जिनको नहीं पता की आखिर captcha code है l तो उन लोगो का आज में confusion
आज के इस ब्लॉग में दूर कर दूंगा l
दोस्तों आज कल बहुत से लोग तरह तरह की
वेबसाइट पर कम करते है और आज कल लग भग हर वेबसाइट पर captcha code मिल ही जाता है
l और बहुत से लोगो को captcha code को फिल करने में समस्या आती है तो में आपकी is
समस्या का समाधान ले आया हूँ l आज में आपको बताऊंगा l captcha code fill केसे करे captcha code kya hai
{what is captcha code in hindi} captcha code कितने प्रकार के होते है captcha
code full form, image captcha code क्या है आदि यह सब कुछ में आपको इस ब्लॉग
में बताऊंगा आप is ब्लॉग को अंत तक जरुर पड़े l
captcha code का full form- captcha full form
दोस्तों सबसे पहले में आपको captcha code का
full form बता देता हु
C- Complete
A- Automated
P- Public
T- Turing Test To Tell
C- Computers
H- Human
A- Apar
Captcha Code क्या है- What Is Captcha Code In Hindi
दोस्तों दोस्तों captcha code एक टेस्ट की
तरह होता है जिसे तरह मनुष्य ही सोल्वे कर सकता है captcha code वेबसाइट की
सिक्यूरिटी को ध्यान में रखकर बनाया जाता
है captcha code को कोई मशीन या रोबोट solve नहीं कर सकता captcha code एक image
के रूप में होता है l और आज कल आपको यह ज्यादातर सभी वेबसाइट पर देखने को मिल जाता
है
यह एक अच्छी बात है की captcha code को सिर्फ
मनुष्य ही solve कर सकता है l captcha means in hindi क्योकि बिना captcha को fill करे हम वेबसाइट में आगे
नहीं बाद सकते l अगर captcha code नहीं होता तो बहुत साड़ी वेबसाइट खतरे में होती l roll code kya hota hai
captcha code एक वेरिफिकेशन टेस्ट की तरह होता है अगर आपने captcha को नहीं डाला
तो आप वेबसाइट में आगे नहीं बड सकते है l
captcha code क्यों इस्तेमाल करते है- captcha code use
captcha का इस्तेमाल वेबसाइट की सिक्यूरिटी
purpus के लिए किया जाता है ताकि कोई स्पैम न हो और इससे वेबसाइट भी सुरक्षित रहती
है l enter captcha क्योकि कोई machin या
robot इया प्रकार की security को भेद नहीं सकते यह उनके लिए पॉसिबल नहीं है l
captcha code किसी text या image के रूप में
होता है वह सिर्फ मनुष्य की ही आँखों से
देखा और समजा जा सकता है ना की कोई OCR technology इसे देख सके l
अगर captcha code की security कोई ब्लॉग या
वेबसाइट ओनर नहीं रखेगा तो ऐसे कई स्पैमर के मेल उनके पास आयेंगे जो की उनकी
वेबसाइट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है l और अगर कोई popular वेबसाइट हो तो ऐसे म captcha code का होना कितना जरुरी
हो जाता है l
How To Solve Captcha Code In Hindi
दोस्तों captcha code को solve करना बहुत ही
मुश्किल वाला काम होता है दर्हसल captcha
code एक puzzel गेम के रूप में होता है l वहा पर हमें puzzel के रूप में captcha
code दिया जाता है अगर किसी यूजर से वह captcha code solve नहीं होता है तो वह
यूजर उसे रिफ्रेश करके कोई दूसरा captcha code ले सकता है l please enter captcha text और उस दुसरे captcha को
solve करके साईट में इंटर हो सकता है क्योकि उस captcha को solve करना बहुत ही
जरुरी होता है l
Types of captcha in hindi
चलिए दोस्तों अब बात करते है Types of captcha in hindi की captcha
code कितने प्रकार के होते है
आप निचे दिए गए पॉइंट्स को पड़कर captcha code
के प्रकार को जन सकते है
1.
Image
recognition based captcha
2.
3D captcha
code
3.
Text recognition
based captcha
4.
User
interaction based captcha
5.
Logic
question based captcha code
Image recognition based captcha
इस प्रकार के captcha code में हमें image
दिखाई जाती है हमें जिस भी प्रकार की image दिखाई जाती है वह image हमें वह पर
सेलेक्ट करके image captcha को fill करना होता है-
Read This>How To Use Lightroom Application 2021
Read This>Battleground Mobile India Early Access
Read This>pvc aadhar card order kese karen
3D captcha code
इस प्रकार के captcha code ज्यादातर popular
या कड़ी सुरक्षा वाली वेबसाइट में इस्तेमाल होता है is प्रकार के captcha code को
solve करना बहुत ही मुश्किल होता है l
Text recognition based captcha
इस प्रकार के captcha code text based होते
है इस प्रकार के captcha code में यूजर को कुछ text दिए जाते है और यूजर को उन
text को देखकर fill करना होता है l
User interaction based captcha
दोस्तों इस प्रकार के captcha code user
interaction based captcha होते है इनमे user से कुछ question पूछा जाता है और
उनका answer देना पड़ता है तभी user उस site में इंटर हो पता है l
Logic question based captcha code
इस captcha code में ज्यादातर प्लस-माइनस वेक question देखने को मिलते है user को उन सिंपल question का answer देना होता है तभी वह उस site में इंटर हो पाता है l
captcha code के फायदे
- इससे वेबसाइट सुरक्षित रहती है l
- captcha code को सिर्फ इन्सान की solve कर सकता है l
- captcha को ब्लॉगर भी अपने कमेंट box में इस्तेमाल कर सकता है ताकि कोई स्पेम कमेंट न हो
- captcha
code को कोई मसीन या रोबोट solve नहीं कर सकता l
0 Comments