Header Ads Widget

Kinemaster kya hai? Kinemaster का उपयोग केसे करते है?

 

Kinemaster kya hai? Kinemaster का उपयोग केसे करते है? 2021

हेल्लो दोस्तों आज में आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा की kinemaster app क्या है और हम केसे इस्तेमाल कर सकते है l तो दोस्तों यह जानने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को अंत तक पड़े


दोस्तों आज के इस मॉडर्न ज़माने में बहुत से लोग सोशल मीडिया पर फमौसे होना चाहते है l जेसे instagram,whatsapp,Facebook,youtube आदि l और in सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत से लोग फमौसे भी हुए है l और यह देखकर बहुत से लोग उनकी और आकर्षित होने लगते है l तो दोस्तों अच्छे अच्छे विडियो बनाकर फेमस होते है l और विडियो बनाने के लिए वह कंप्यूटर में सॉफ्टवेर की मदद से विडियो को एडिट करते है l और दोस्तों बहुत से लोगो के पास तो कंप्यूटर नहीं होता है l

तो दोस्तों आप लोगो को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आज में आपके लिए एक एसी विडियो editing एप्लीकेशन लय हु जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने विडियो को एडिट कर सकते है और यह app बिलकुल फ्री है l इस एप्लीकेशन का नाम kinemaster app है l

Kinemaster क्या है?

kinemaster kya hai?


दोस्तों दर्हसल kinemaster एक profestional विडियो एडिटर एप्लीकेशन है l बहुत सारे youtubers,और जो instagram पर reels बनाते है जिनके पास कोई कंप्यूटर नहीं होता है l वह  भी  Kinemaster  का उपयोग करते है l और इसकी मदद  अपने विडियो को एडिट करते है l  इसकी मदद से आप short video,youtube video,instagram reels आदि l in सब में इस एप्लीकेशन का उपयोग होता है l और एक profestional विडियो एडिट होती है l

Kinemaster video design app को डाउनलोड केसे करे?

चलिए दोस्तों अब बात करते है की इस app को डाउनलोड केसे करते है l दोस्तों यह app हमें playstore पर आसानी से देखने को मिल जाती है l दोस्तों playstore पर इसकी downloads करीब 100 million से भी ज्यादा है और इसकी Ratting 4.4 की है और करीब 4 million से भी ज्यादा लोगो ने इस app पर अपने reviews शेयर किये है  l

Read this:-VN ऐप क्या है? VN से वीडियो केसे बनाए?

kinemaster को डाउनलोड करने के लिए हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करे

  •  सबसे पहले अपना playstore ओपन कर लेना है
  •  फिर दोस्तों आपको सर्च बार में टाइप करना है “kinemaster”
  •  फिर आपको kinemaster app सबसे टॉप पर नज़र आ जाएगी
  •  फिर आपको उसपे क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है

 kinemaster apk download 

 Kinemaster video editor app को केसे इस्तेमाल करे?

दोस्तों अब हम बात करेंगे की हम kinemaster app को केसे इस्तेमाल कर सकते है

1.सबसे पहले हमें kinemaster app को ओपन कर लेना है उसके बाद हमारे सामने एक पॉपअप आ जायेगा हमें उसकों Allow कर देना है l और फिर हमारे सामने एक प्लस का बटन दिखेगा उसपे क्लिक कर देना है l

Kinemaster kya hai


2. फिर हमें जिस भी ratio में हमारी विडियो को एडिट करना है उस ratio को सेलेक्ट कर लेंगे l दोस्तों अगर आपको youtube विडियो को एडिट करना है तो 16:9 ratio को सेलेक्ट करना चाहिए l और अगर आप instagram reels को एडिट करना चाहते है तो 9:16 ratio को सेलेक्ट करना चाहिए l चलिए दोस्तों हम अभी example के लिए 9:16 ratio को सेलेक्ट करेंगे l

Kinemaster kya hai


3. फिर दोस्तों हमारे  सामने कुछ इस प्रकार की विंडो ओपन हो जाएगी l

Kinemaster kya hai


4. फिर हमें media वाले बटन पर क्लिक कर देना है l

5. फिर हमारे सामने वह फोटो और विडियो ओपन हो जायेंगे जो हमारी मोबाइल की gallary में उपलब्ध है l

6. फिर जिस भी विडियो को एडिट करना चाहते है सेलेक्ट करे l और राईट के बटन पर क्लिक करे l

7.  फिर हमारे सामने वह विडियो ओपन हो जायेगा l अब हमें उस विडियो को एडिट करना है l

8. फिर हमें सबसे पहले  लेयर के बटन पर क्लिक कर देना है l फिर हमारे सामने बहुत से option खुल जायेंगे जेसे Media,Effects,Sticker,Text,Handwriting आदि

Kinemaster kya hai


9. हम किसी option को सेलेक्ट करके उसका इस्तेमाल कर सकते है

चलिए दोस्तों अब हम kinemaster के इम्पोर्टेन्ट tool और उनके उपयोग के बारे में बात करेंगे l

Layer:- दोस्तों इस tool में हमें 5 tool देखने को मिल जाते in सभी tool का अलग अलग कम होता है

1.Media.

सबसे पहले नंबर पर मीडिया tool देखने को मिल जाता है इस tool की मदद से हम किसी भी विडियो पर एक और लेयर या फोटो ऐड कर सकते है जेसे अगर हम कोई youtube विडियो एडिट करते है तो हमें उस विडियो पर लोगो लगते है वह लोगो हम इस tool की मदद से आसानी से लगा सकते है हमें सिर्फ वह लोगो सेलेक्ट करना है और फिर हम उसको अपने हिसाब से adust कर्र सकते है l

2. Effect.

दुसरे नंबर पर आता है इफ़ेक्ट tool इसक tool की मदद से हम अपने विडियो में कोई भी Effect ऐड कर सकते है l जेसे Blur Effect,Gaussian Blur,Mosaic Bur आदि और अगर हमें और ज्यादा effect ऐड करने है तो हम Download भी कर सकते है l

3. Sticker

फिर तीसरे नंबर पर आता है Sticker tool इसकी मदद से हम अपने विडियो में कुछ sticker ऐड कर सकते है जेसे कुछ इमोगी sticker और भी बहुत से sticker हमें देखने को मिल जाते है जिसे हम इन्टरनेट की मदद से डाउनलोड कर सकते है l

4. Text

फिर दोस्तों चोथे नंबर पर आता है Text tool इसकी मदद से हम अपने विडियो में कुछ text ऐड कर सकते है जेसे अगर हमें हमारे विडियो में कुछ लिखने है तो हम इस tool की मदद  से कुछ भी लिख सकते है और इसमें हमें बहुत सारे fonts देखने को मिल जाते है l और इसमें animation देखने को भी मिल जाती है जो उस Text को और भी अच्छा बना देती है l

5. Handwriting

फिर हमें पाचवे नंबर पर Handwriting tool देखने को मिल जाता है l हलाकि यह tool ज्यादा इस्तेमाल में नहीं आता है l लेकिन आपको में फिर भी बता देता हु की यह tool कुछ write करने में कम आता है और इसमें अलग अलग कलर देखने को भी मिल जाते है और हमें इरेज़र का भी एक tool देखने को मिल जाता है l जिसकी मदद से हम कुछ इरेस कर सकते है l

kinemaster video creator एप्लीकेशन के features

चलिए दोस्तों अब बात करते है की इस एप्लीकेशन में हमें क्या क्या features देखने को मिल जाते है हम आपको kinemaster के सभी features को एक एक करके बताएँगे l दोस्तों हम जो आपको यह features बताएँगे यह kinemaster एप्लीकेशन के hidden features होने वाले है in features को लोग शायद ही जानते होंगे l और दोस्तों यह features इतने अच्छे होने वाले की इन features का इस्तेमाल करके आप अपने विडियो को और भी profestional बना सकते है

1.       1.hidden features में सबसे पहले नंबर पर आता है favroute features

दो यह features जब हम अपना youtube विडियो एडिट करते है तो तो हमें उसमे इंट्रो और logo के लिए बार बार हमें उसको फाइल में ढूँढना पड़ता है l तो दोस्तों उसके लिए यह features है इसको इस्तेमाल करने के लिए हमें उस logo या intro पर long press करना होगा l फिर हमें एक option मिलेगा favroute नाम से और उसपे स्टार का logo रहेगा उसपे क्लिक कर देना है l तो हमारा logo और intro favroute फोल्डर में सेव हो जायेगा l

 और दोस्तों अब बात करते है की हमें favroute फोल्डर कहा मिलेगा तो दोस्तों इसके लिए हमें लेयर वाले option पर क्लिक कर देना है और उसपे क्लिक करने के बाद हमें मीडिया वाले option पर क्लिक करना होगा l उसपे क्लिक करने के बाद हमें favroute option मिल जायेगा

 

2.      2. दुसरा  hidden features है full screen media and audio browser

दोस्तों हम जब भी कोई फोटो या विडियो लेयर वाले option पर क्लिक करके इम्पोर्ट करते है तो हमें वह पर फोटो और विडियो तो दिख जाते है l लेकिन वह हमें full screen में नहीं दीखते है तो इसके लिए हमें  सबसे पहले kinemaster app की सेटिंग में चल जाना है फिर वहा पर हमें जाने के बाद निचे स्क्रॉल करना होगा फिर वहा पर हमें दो option मिलेंगे

1.media browser full screen mode

2. audio browser full screen mode

फिर हमें दोस्तों in दोनों option को enable कर देना होगा और फिर हमें full screen में दिखने लगेगा l 

Tags>Kinemaster kya hai,how to use kinemaster step by step in hindi,kinemaster apk download,how to use kinemaster in hindi,kinemaster se video edit kese kare,kinemster video,डाउनलोड केसे करे,एप केसे डाउनलोड करे ,kinemaster को इस्तेमाल केसे करे ,kinemaster को उपयोग केसे  करते है 

दोस्तों बस इतना ही था आज के इस ब्लॉग में अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया है तो आप कमेंट करना ना भूले 

धन्यावाद

Post a Comment

0 Comments