Meesho app kya hai?Meesho app se paise kaise kamaye?
हेल्लो दोस्तों आपका हमारे Techno News ब्लॉग में आपका स्वागत है हम
आज आपको Meesho App के बारे में बताएँगे की Meesho App Kya Hai और Meesho App Se
Pese Kese Kamaye जाते है आज हम इसके बारे में चर्चा करेंगे
Meesho app kya hai?Meesho app se paise kaise kamaye? |
दोस्तों हमारे भारत देश में एसी बहुत सारी E-Commerce वेबसाइट या
एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है और बड़ी ही
आसानी से किसी भी सामान को घर बैठे बुलवा सकते है और इन E-Commerce या एप्लीकेशन
में भारत की बड़ी बड़ी कम्पनी शामिल है जेसे Amazon,Flipkart,Myntra आदि है जिनमे
दोस्तों Meesho App भी शामिल है
दोस्तों आप चाहे तो इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी ऑनलाइन पेसे कमा सकते है लेकिन आज हम आपको Meesho App के बारे में बात करेंगे l
Meesho App Kya Hai
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की Meesho App आखिर है क्या? तो दोस्तों
आपको में बताना चाहता हु की Meesho App एक ऑनलाइन Reshelling app है इसकी मदद से
ऑनलाइन Buisness कर सकते है वो भी अपने घर पर बैठ कर और दोस्तों आप इससे पेसे kama
sakte है बिना एक रुपया खर्च किये बिना
Meesho App Reseller
चलिए दोस्तों अब हम बात करते है की Meesho App Reseller क्या है?
दोस्तों Meesho App एक Reseller app है जिसकी मदद से आप इस एप्लीकेशन
के Reseller बन सकते है और आप इसकी मदद से बहुत जी आसानी से पेसे कम सकते है और
आपके लिए Meesho App बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जो आपको Success बना देगी अगर
आप सही ढंग से इस एप्लीकेशन में कम करते है तो आप हर महीने 25 से 30 हजार रूपये महीन
बड़ी ही आसानी से कम सकते है वो भी अपने घर पर बैठे l
Read this> गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों Meesho App भारत का सबसे बड़ा Reseller app है l दोस्तों अगर
आपको ऑनलाइन Reselling करना चाहते है तो अआपके लिए Meesho सबसे अच्छा एप्लीकेशन बन
सकता है l और हम इसकी मदद से अच्छे खासे पेसे भी कम सकते है l
Meesho App की प्रोडक्ट क्वालिटी केसी है?
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की अगर हम किसी कस्टमर को Meesho App के
प्रोडक्ट Resell करेंगे तो इसकी प्रोडक्ट क्वालिटी केसी रहेगी? तो दोस्तों आपको
चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है Meesho
App की प्रोडक्ट क्वालिटी बहुत ही अच्छी है और इस एप्लीकेशन में users के review
भी अच्छे है l आपको Meesho App में Standard प्रोडक्ट मिलेंगे l
Meesho App की सुविधा
दोस्तों इस एप्लीकेशन में आपको Return Policy देखने को मिल जाती है
अगर हम किसी भी प्रोडक्ट को बुलवाते है और अगर उस प्रोडक्ट से Customer को कोई
प्रॉब्लम आती है तो कस्टमर उस प्रोडक्ट को Return भी कर सकता है l और अगर कोई और
प्रॉब्लम आती है तो Meesho App Custmer Care से बात के सकते है Meesho कस्टमर की
मदद जरुर करती है l
मीशो एप को डाउनलोड केसे करे?
दोस्तों मीशो एप की playstore पर 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और
इसमें करीब 5 लाख से ज्यादा के Reviews है तो आप सोच सकते होंगे की Meesho कितना भरोशेमंद
एप्लीकेशन हो सकता है
दोस्तों अगर आपको मीशो एप डाउनलोड करनी है तो आप हमारी दी गयी इस लिंक
पर क्लिक करके मीशो एप को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है
Meesho App पर Account केसे बनाये?
- सबसे पहले मीशो एप को डाउनलोड कर लेना है l
- उसके बाद Open कर लेना है l
- उसके बाद आपको Continue का एक बटन दिखेगा उसके क्लिक कर देना है l
- फिर उसके बाद मोबाइल नंबर डालना है l
- फिर उसके बाद Next का एक बटन दिखेगा उसपे क्लिक कर देना है l
- फिर आपके मोबाइल पर एक Otp आएगा वह Otp डालकर वेरीफाई कर देना है l
मीशो एप पर प्रोफाइल केसे बनाये?
- सबसे पहले आपको अपना नाम ईमेल ID,pincode,city,state डालना होगा l
- फिर उसके बाद पर्सनल डिटेल वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा l
- फिर उसके बाद आपको अपनी जन्म दिनांक आपका gender और language डाल देनी होगी l
- फिर आपको आपकी education डिटेल डालनी होगी l
- फिर आपको “Save” बटन पर क्लिक कर देना होगा l
- फिर आपको बैंक डिटेल डालनी होगी { payment लेने के लिए }
- आपको “My Bank Details” बटन पर क्लिक कर देना होगा l
- फिर आपको अपना नाम,अकाउंट नंबर, ifsc code डालकर don कर देना होगा l
- फिर वेरिफिकेशन के लिए आपके Bank Account में 1 रुपया जमा हो जायेगा l
मीशो एप से पेसे केसे कमाए, Meesho App Se Pese Kesse Kamaye
चलिए दोस्तों अब बात करते है की हम मीशो एप की मदद से पेसे केसे कम सकते है l दोस्तों
मीशो एप से पेसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Audience बनानी होगी आपके पास जितनी
ज्यादा Audience होगी आप उतनी जल्दी पेसे कमाने शुरू कर देंगे
मीशो एप से प्रोडक्ट को केसे सेल करे? और Meesho App Se Pese Kese Kamaye Jate hai?
दोस्तों अगर आपको जानना है की Meesho App के Reseller केसे बन सकते है
तो आप हमारे इस ब्लॉग को अंत तक जरुर पड़े हम आपको स्टेप बी स्टेप बताएँगे की आप इस
app की मदद से पेसे केसे कम सकते है l और इस एप्लीकेशन के Reseller केसे बन सकते
है l
- सबसे पहले दोस्तों आपको किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करना होगा
- आप मीशो प्रोडक्ट को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते ह
- फिर जिसको भी वह प्रोडक्ट पसंद आएगा जो आपने शेयर किया था l फिर जिसको भी वह प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह आपको मस्सगे करेगा l और आपसे कहेगा मुझे यह प्रोडक्ट पसंद आया आप इससे बुलवा दीजिये l
- फिर आप उस पर्सन से उसका address और उसकी डिटेल लेंगे l
- फिर आपको मीशो एप को ओपन करना है वह प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है जो उस पर्सन को पसंद आया l
- फिर उस प्रोडक्ट को बुक करना है l
मीशो पर प्रोडक्ट को बुक केसे करे?
- सबसे पहले उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करे जिसे आप बुक करना चाहते है l
- फिर size करे आपके हिसाब से l
- फिर Add to cart बटन पर क्लिक करे l
- फिर आपका प्रोडक्ट Cart में Add हो जायेगा l
- फिर आपको payment करना है अगर आपको उस पर्सन ने पहले से ही payment कर दिया हो तो आपको ऑनलाइन payment करना है और अगर वह पर्सन Cash on Delivry करना चाहता है तो Cash on Delivry वाले option को सेलेक्ट करे l
- फिर आपको “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा l
- फिर आपको अपना मार्जिन जोड़ना है अगर मानलो वह प्रोडक्ट 200रूपये का है तो आप 50रूपये मार्जिन जोड़ सकते है l
- फिर आपको “Proceed” बटन पर क्लिक कर देना है l
- और फिर आपको फिर से “Proceed” करना होगा और आपका order कन्फर्म हो जायेगा l
दोस्तों आपको address उसी पर्सन का डालना है जिसका आप
order करना
चाहते हो
- फिर दोस्तों 3-4 दिनों के अन्दर वह order deliverd हो जायेगा और जितना payment आपने उस पर्सन को बताया होगा उतना payment वह पर्सन Deliver boy को देगा l
- और फिर return पालिसी का टाइम पीरियड ख़तम होने के बाद जितना आपने मार्जिन ऐड किया था वह आपके अकाउंट में जमा हो जायेगा l
Meesho App के प्रोडक्ट को Facebook पर केसे Resell करे?
दोस्तों आप चाहे तो मीशो के प्रोडक्ट को फेसबुक पर भी resell कर सकते
हो आपको सबसे पहले उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर लेना है मीशो app में जाकर फिर आपको
फेसबुक पर reselling सर्च करना है फिर आपके सामने बहुत सारे ग्रुप और पेजेस मिल
जायेंगे आपको उन ग्रुप में ऐड हो जाना है और उन प्रोडक्ट्स को शेयर करना है फिर
आपके पास धीरे धीरे order आने शुरू हो जायेंगे
Meesho App के प्रोडक्ट को whatsapp पर केसे Resell करे?
दोस्तों आप whatsapp की मदद से भी मीशो के प्रोडक्ट को resell कर सकते
है आपको सबसे पहले whatsapp पर status भी डाल देने होंगे मीशो के products के और
आपको whatsapp पर ग्रुप भी बना लेना है l अच्छा सा उस ग्रुप में आप अपने दोस्तों
को फॅमिली मेम्बर को भी ऐड कर सकते हो और फिर जिसको भी वह प्रोडक्ट पसंद आएगा वह
आपसे सम्पर्क जरुर करेंगे l
Tags-Meesho app kya hai,Meesho app se paise kaise kamaye,meesho apk,download meesho app,meesho earning,online business hindi,about meesho app in hindi,paisa app download,Meesho in hindi,meesho online app
बस दोस्तों इतना ही था आज के इस ब्लॉग में मुझे उमीद है आपको हमारा यह
ब्लॉग पसंद आया होगा और अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप इस ब्लॉग पर कमेंट करना
न भूले ताकि आपके लिए और एसी ही एप्लीकेशन लाता रहू जिससे आप पेसे कमा सकते है
धन्यवाद् दोस्तों
0 Comments