Google Adsense New Update In Hindi 2021 | Anchor Ads Kya Hai
हेलो दोस्तों जैसा की आप लोग जानते हो की गूगल के कितने प्रोडक्ट है जैसे यूट्यूब,गूगल crome,गूगल search console etc. इनमे से एक है google adsense तो दोस्तों आप जानते है की गूगल अपने प्रोडक्ट पर कुछ ना कुछ अपडेट लाता रहता है इन्ही प्रोडक्ट में गूगल ने google adsense का अपडेट 19 जुलाई 2021 को आएगा यह अपडेट खाश ब्लॉगर के लिए होने वाला है l क्योकि इस अपडेट के आने के बाद
आपकी
कमाई और भी ज्यादा बढ़
जाएगी
तो आखिर क्या होने वाला है इस Google Adsense New Update In Hindi में यह जानने के लिया आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर पड़े l हो सकता है की यह ब्लॉग पड़ने के बाद आपके सारे dout क्लियर हो जाये l
दोस्तों
पहले हमें anchor
ads सिर्फ
ही
नज़र आते थे लेकिन google adsense का
यह अपडेट आने के बाद अब anchor ads आपको मोबाइल और dekstop दोनों
पर दिखेगा और इस ads को लगाने के बाद आपकी earning में
भी उछाल आ जायेगा l
दोस्तों यह अपडेट आने के बाद आपकी साइट पर anchor ads दिखेंगे आप आप चाहे तो अपनी साइट पर anchor ads लगा सकते हो l अगर आप अपनी साइट पर anchor ads लगाओगे तो आपकी earning भी बढ़ जाएगी क्योकि कोई भी यूजर आपकी साइट पर आएगा तो उस यूजर को वह anchor ads नज़र आएगा l
Anchor Ads क्या है ?
दोस्तों आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे की आखिर Anchor Ads होता क्या है ? तो दोस्तों आपको में बताना चाहता हूँ की Anchor Ads वह एड्स होते है जो आपकी साइट पर टॉप और बॉटम में नज़र आते है l और इस प्रकार के ads को हम क्रॉस भी कर सकते है l और इस प्रकार के ads को हम अपनी साइट पर बड़ी ही आसानी से लगा सकते है l
Anchor Ads अपडेट कब आएगा ?
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की की
आखिर यह उपदाए हमें कब देखने को मिलेगा तो दोस्तों आपको में बता दू की यह अपडेट
आपको 19 जुलाई 2021 को देखने को मिलेगा l
दोस्तों इस अपडेट का इंतजार आप में से बहुत से लोग कर
रहे होंगे l तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई
जरुरत नहीं है आपको यह Google Adsense में अपडेट 19
जुलाई को
देखने को मिल जायेगा l
Anchor Ads को कैसे लगाना है ?
दोस्तों अब बात करते है की आखिर इस एड्स को हम अपनी
वेबसाइट पर कैसे लगाएंगे और कैसे हम अपनी earning को बढ़ाएंगे l तो दोस्तों आपको इसकी भी कोई चिंता
करने की जरुरत नहीं है हम आपको स्टेप by स्टेप बताएँगे की आपको Anchor
Ads को अपनी साइट पर कैसे लगाना है l
दोस्तों जब आप अपना Google Adsense का अकाउंट लॉगिन करेंगे तो आपको डैशबोर्ड में साफ़ साफ़ दिख जायेगा l उसमे आपको एक नोटिफिकेशन के बार में आप लिखा हुआ दिखेगा " anchor ads will start appearing on wider screen ,such as dekstop ,after 19 july "
Read This>Battleground Mobile India Early Access
Read This>Youtube New Update May 2021 In Hindi
आप हमारे बताये गए फॉलो करे
1. सबसे पहले आपको Ads वाल्व ऑप्शन पर क्लिक करना होगा l
2. फिर आपको आपकी साइट का डोमेन नाम दिख जायेगा l
3. फिर क्लिक करना
होगा l
4. फिर आपको राइट साइड में Ad फॉर्मेट का मिल जायेगा l
5. फिर वहा पर आपको Anchor
Ads का ऑप्शन दिख जायेगा l
6. फिर आपको Anchor Ads को enable कर देना है l
7. फिर 19 जुलाई के बाद आपको Anchor Ads
dekstop स्क्रीन दिखेगा l
Tags>Google Adsense New Update In Hindi 2021 | Anchor Ads Kya Hai | Anchor Ads क्या है ? | Anchor Ads अपडेट कब आएगा ? | Anchor Ads को कैसे लगाना है ?
0 Comments