Header Ads Widget

Mi 11 Lite Mobile Specification In Hindi

Mi 11 Lite Mobile Specification In Hindi

 

हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस न्यू ब्लॉग में आपका स्वागत है दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको mi 11 lite के feautures और इसके specification जानेंगे तो दोस्तों आपको mi 11 lite mobile के feautures और specification जानना है तो आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पड़ सकते है l

दोस्तो जैसा की आप लोग जानते है की Mi company के mi smartphone कितने अच्छे और कितनी अच्छी कीमत में देखने को मिल जाते है । और mi company शुरू से ही अपने अच्छे अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करती आ रही है l और लग भग सभी फोन के feauture अच्छे ही रहते है। यह एक ऐसी कंपनी है जो कम बजेट में अच्छे स्मार्ट फोन provide करती है l



तो दोस्तो ठीक इसी प्रकार xiomi ने अपना एक फोन लॉन्च किया था l mi new launch in india जिसका नेम mi 11 lite हैं यह फोन लगभग अप्रैल या मई के महीने में   लॉन्च हुआ था तब हम किसी कारण वर्श। इस ब्लॉग को लिख नहीं पाए थे । लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम आपको mi 11 lite mobile के सभी feautures को डिटेल में एक्सप्लेन करेंगे ।

Mi 11 Lite  Mobile के Specification / Feautures

दोस्तों mi 11 lite mobile के स्पेसिफिकेशन की बात करू तो इसमें आपको 6. 55  इंच की full hd+ डिस्प्ले देखने को मिल जाती है और दोस्तों इस मोबाइल की डिस्प्ले 90Hz की एमोलेड डिस्प्ले  है जो की आपको अच्छा perfomance  दे देगी l और दोस्तों साथ ही इसमें आपको HDR 10 का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा l और दोस्तों इसमें डिस्प्ले का रेसुलेशन 1080x2400 देखने को मिल जायेगा l दोस्तों इस मोबाइल में आपको Qualcomm Snapdragon 732G Processor देखने को मिल जायेगा जो की एक तगड़ा प्रोसेसर है l

Read this>Realme 8 Mobile Specification In Hindi

Read this>Super Coin Kya Hai

Mi 11 Lite  Mobile की रैम /रोम | कलर | और कीमत

दोस्तों इस मोबाइल की रैम /रोम  की बात करू तो इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जायेंगे जो 6 GB और 128 GB वाला वेरिएंट है उसकी कीमत 21999 रूपये है और जो 8 GB रैम और 128 रोम वाला वेरिएंट है उसकी कीमत 23999 रूपये है l और दोस्तों इसमें आपको तीन कलर देखने को मिल जायेंगे l 1. Jazz Blue 2. Tuscany Goral  3. Vinyl Black 

Mi 11 Lite  Mobile Camra

दोस्तों अब बात करते है  mi 11 lite mobile का कैमरा की l तो दोस्तों इस मोबाइल में आपको  64MP + 8MP + 5MP का बैक कैमरा है और दोस्तों अगर इस मोबाइल के फ्रंट कैमरा की बात करू तो फ्रंट में इसमें आपको 16MP Front Camera देखने को मिल जायेगा l दोस्तों इस मोबाइल में आपको कैमरा बहुत ही अच्छा देखने को मिल जाता है l

Mi 11 Lite  Mobile Battery

दोस्तों mi 11 lite mobile  की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 4250  Mah की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है और दोस्तों इस मोबाइल की बैटरी आपको लम्बा बैटरी बैकप बड़ी ही आसानी से दे देगी l दोस्तों साथ ही बॉक्स के अंदर आपको 33 W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल जायेगा जो की आपके मोबाइल को जल्द से चार्ज करने में आपकी हेल्प करेगा l

 

Tags> Mi 11 Lite Mobile Specification In Hindi,Mi 11 Lite  Mobile Battery,Mi 11 Lite  Mobile Camra,Mi 11 Lite  Mobile की रैम /रोम | कलर | और कीमत,Mi 11 Lite  Mobile के Specification / Feautures,mi smartphone,mi new launch in india,mi 11 lite 5g,mi 11 lite price in india 5g

Post a Comment

0 Comments