UTI से पैन कार्ड कैसे बनाये |uti se pan card kese banaye | How to make pan card throught uti
दोस्तों अगर आप एक VLE है और आप सोच रहे है की UTI से पैन कार्ड कैसे बनाये l तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है l आज हम आपको बताएँगे की UTI से पैन कार्ड कैसे बनाये | How to make pan card throught uti,uti pan card csc | pan card kaise banaye तो दोस्तों आपको में बता दू की uti से पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान होता है l और दोस्तों इसकी सर्विस बहुत ही फ़ास्ट है क्योकि जब हम UTI से पैन कार्ड बनाते है तो हमें सिर्फ 6 दिन के अंदर ही पैन कार्ड की पीडीऍफ़ मेल द्वारा मिल जाती है l पेन कार्ड बनाना है l pan card kaise banaye
UTI से पैन कार्ड कैसे बनाये l हेलो दोस्तों जैसा की आप लोग जानते होंगे की पैन कार्ड हमारे लिए कितना जरुरी हो गया है l online pan card kaise banaye आज कल लगभग हर जगह पैन कार्ड का उपयोग होता है जैसे अगर हम बैंक में से 50 हजार से ऊपर का अमाउंट निकलते है तो उसमे पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है और बैंक या कीओस्क से खता खुलवाते है तो उसमे पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है l
What is pan card ? what is full form of pan card ? पैन कार्ड क्या है | पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या है
दोस्तों अब में आपको बताऊंगा की पैन कार्ड क्या है ? What is pan card तो दोस्तों पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जो की इनकम टैक्स द्वारा बनाया जाता है l दोस्तों पैन कार्ड सिर्फ एक बार ही बनता है l जैसा की आप इसके नाम से ही जान गए होने permanent account number दोस्तों पैन नंबर 10 अंको का होता है l दोस्तों आपको पैन कार्ड में अपनी जन्म दिनांक पिताजी का नाम और आपका signature होता है l और यह आयकर विभागक द्वारा जारी किया जाता है l pan card online apply in hindi
Full Form Of Pan Card
दोस्तों अब में आपको बताऊंगा की पैन कार्ड का फुल फॉर्म क्या है ? what is full form of pan card तो दोस्तों आपको में बता दू की पैन कार्ड का फुल फॉर्म है Permanent Account Number !
पैन कार्ड बनाए के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | documents required for pan card
documents required for pan card दोस्तों अगर आप एक vle है और आपको UTI के द्वारा पैन कार्ड बनाना है तो आपके पास एक CSC id का होना बहुत ही जरुरी है क्योकि बिना CSC id के हम पैन कार्ड नहीं बना सकते l तो दोस्तों अगर आपके पास CSC id है तो आप UTI के द्वारा पैन कार्ड बना सकते है l पैन कार्ड ऑनलाइन
पैन कार्ड बनाने के लिए कस्टमर के आवश्यक डॉक्यूमेंट
1 कस्टमर का आधार कार्ड
2 कस्टमर की दो पासपोर्ट फोटो
3 कस्टमर के हस्ताक्षर
4. कस्टमर के मोबाइल नंबर
UTI से पैन कार्ड बनाने की प्रोसेस क्या है ?
1 . दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी CSC id लॉगिन कर लेनी है
2. फिर दोस्तों आपके सामने CSC का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा
3. फिर आपको टॉप पर एक सर्च बार का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा वहा पर आपको सर्च करना है " Pan Card "
4. फिर आपको उसपे क्लिक कर देना है और आपके सामने Uti का भी डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा l
5. फिर वहा पर लिखा रहेगा VLE Users और उसके निचे लिखा रहेगा "click here " फिर आपको click here वाले बटन पर क्लिक कर देना है l
6. फिर आपके सामने UTI का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा l
7. फिर आपको Apply new pan बटन पर क्लिक कर देना होगा होगा
8. फिर आपको Application for new pan 49A लिंक पर क्लिक कर देना है l
9. फिर आपको Application for new pan 49A लिंक पर क्लिक कर देना है l
फिर आपके सामने पैन कार्ड बनाने का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा l आपको वह पर 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे एक physical mode और दूसरा digital mode आपको वह पर physical mode को सेलेक्ट करना है l फिर निचे आपको individual सलेक्ट करना है l और फिर आपको both पैन कार्ड को सिलेक्ट करना है l और फिर submit बटन पर क्लिक कर देना है l
10. फिर दोस्तों आपको एक reference number मिल जायेगा आपको उसे नोट कर लेना है l
11. फिर दोस्तों आपको पर्सनल डिटेल fill कर देना है l और next step बटन पर क्लिक कर देना है l
12. फिर दोस्तों आपको एक reference number मिल जायेगा आपको उसे नोट कर लेना है
13. फिर दोस्तों आपको पर्सनल डिटेल fill कर देना है l और next step बटन पर क्लिक कर देना है l
14. फिर दोस्तों आपको डाक्यूमेंट्स डिटेल देनी होगी जो भी डाक्यूमेंट्स आप अपने पैन कार्ड के लिए लगाना चाहते है उसे सिलेक्ट करे l
15. फिर आपको make payment बटन पर क्लिक करना होगा l फिर आपको यह redirect कर देगा आपके csc wallet पर l वह पर आपको अपना पासवर्ड डालना होगा और आपका csc वॉलेट पिन डालना होगा l फिर आपको pay बटन पर क्लिक कर देना होगा l
16. फिर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल id डालनी होगी ध्यान रखियेगा दोस्तों जो भी ईमेल id आप डालेंगे उसी ईमेल id पर आपका e पैन आएगा l और फिर आपको पैरेंट डिटेल डालनी होगी l
17. फिर आपको एड्रेस डिटेल fill करनी होगी l pan card address change
18. फिर other डिटेल में आपके एरिया का कोड आटोमेटिक आ जायेगा l area code in pan card,ao code for pan card
19. फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा l
20. फिर आपके सामने एक स्लिप आ जाएगी आपको उसे प्रिंट या पीडीऍफ़ में सेव कर लेना है l और उसके साइड में Download form बटन दिखेगा तो आपको फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है l और उसकी प्रिंट निकाल लेनी है l
डाक्यूमेंट्स का साइज क्या होना चाहिए l
दोस्तों अब में आपको बताऊँगा की डाक्यूमेंट्स का साइज क्या होना चाहिए l दोस्तों इसमें आपको 3 डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है l ऑनलाइन पैन कार्ड
Read This :- आधार कार्ड केसे डाउनलोड करे?
1.pan card image [photo] जो की 300 dpi में स्कैन होना चाहिए और कलर फोटो होना चाहिए l फोटो का pixels 213X 213 होना चाहिए l और फोटो का size 30 kb से काम होना चाहिए l pan card photo
2. signature black & white होना चाहिए और signature 600 dpi में स्कैन होना चाहिए l और उसका size 60 kb से काम होना चाहिए l
3. एक फॉर्म जो की मेने आपको पहले बताया था l फॉर्म का प्रिंट निकालकर फॉर्म पर कस्टमर के 2 फोटो लगाने है l और उसपे कस्टमर के सिग्नेचर भी करना है l और फर्म आपको कस्टमर का आधार कार्ड और इस फॉर्म को pdf में कन्वर्ट कर लेंगे l
डाक्यूमेंट्स अपलोड कैसे करे | How to upload documents
दोस्तों अब में आपको बताऊँगा की डाक्यूमेंट्स अपलोड कैसे करे | How to upload documents तो दोस्तों डाक्यूमेंट्स उपलोड करने के लिए आप हमारी बताई गयी सभी स्टेप को फॉलो करे l
1. सबसे पहले आपको apply new pan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है l
2. फिर आपको "upload document " बटन पर क्लिक कर देना है l
3. फिर आपके सामने application number आ जायेगा l और उसके आगे एक upload का बटन दिखेगा l आपको उसपे क्लिक करके डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देना है l
4. फिर दोस्तों आपका पैन कार्ड की एप्लीकेशन आयकर विभाग तक पहुंच जायेगा l और आपका पैन कार्ड 6 दिन के अंदर आपको mail के द्वारा भेज दिया जायेगा l
0 Comments