Header Ads Widget

cash karo kya hai

 cash karo kya hai |  cash karo क्या है? cash karo से पैसे कैसे कमाए ?

हेलो दोस्तो जैसा की आप लोग जानते होंगे की इंटरनेट पर आज कल बहुत सी ऑनलाइन shoping application आ गई है । जिनकी मदद से हम online shopping कर सकते है। लेकिन जब दोस्तो हम उन एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो हमे इसके बदले कुछ नही मिलता है । 

लेकिन दोस्तो आपको में आज आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बताऊंगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसा कमा सकते है । जी हां दोस्तो आप शॉपिंग करके पैसा कमा सकते है।



दोस्तो में बात कर रहा हु cash karo application की इस एप्लीकेशन में आप ऑनलाइन शॉपिंग करके कैश बैक earn कर सकते है । यह इंडिया की largest cash back एप्लीकेशन है । इसमें आप ऑनलाइन शॉपिंग करके कुछ कैश बैक कमा सकते है। 

Cash karo application में अपना अकाउंट केसे बनाए?

दोस्तो अब बात करते है को cash karo application में अपना अकाउंट केसे बनाए।

दोस्तो कैश करो एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है । आपको सबसे पहले Play Store या app Store की मदद से cash karo application को डाउनलोड कर लेना है ।

  • सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है l 
  • फिर आपको login/jion  बटन पर क्लिक करना है l अगर आप न्यू है तो आपको jion free पर क्लीक करना है l 
  • फिर आपको अपना पूरा नाम Email Id, Password ,और एक Mobile Number डालना है l 
  • फिर आपको get otp बटन पर क्लिक करना है l 
  • फिर आपके mobile number पर एक otp सेंड किया जायेगा वह Otp आपको डाल देना है l 
  • फिर आपको Verify Otp पर क्लिक करना होगा l 
  • फिर आपका अकाउंट create हो जायेगा और आपको 25 रूपये का बोनस मिल जाएगा l 
Cash karo app में कितने persent कैशबैक मिलता है ?

दोस्तों इसमें आपको अलग अलग केटेगरी में अलग अलग कैशबैक मिलता है l जैसे अगर आपको oneplus कम्पनी का मोबाइल खरीदना है तो आपको 3.75 % का कैशबैक मिलेगा l और आप कोई दूसरी कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहते है तो आपको उसमे अलग कैशबैक मिलेगा वो कैशबैक कितना % भी हो सकता है l यह कंपनी पर निर्भर करता है l


और दोस्तों अगर आप मोबाइल की जगह कोई दूसरा प्रोडक्ट खरीदना चाहते है l जैसे कपडे ,खिलोने ,आदि l तो दोस्तों आप उन प्रोडक्ट को भी खरीदकर आपको कैशबैक मिलेगा l इसमें आप amazon ,flipkart ,और myntra से भी shopping करके कैशबैक कमा सकते है l 

Cash karo app से shopping करके कैशबैक कैसे कमाए l 

दोस्तों Cash karo app से shopping करके कैशबैक  कमाना बहुत ही आसान है l अगर आपको नाही पता की cash karo app से shopping  करके cashback कैसे कमाते है तो आपको हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करे l 

  • सबसे पहले आपको cashkaro app को ओपन कर लेना है 
  • फिर आपको जो भी प्रोडक्ट purchase करना है उसपे क्लिक करे l 
  • फिर  आपको वहा  पर दिख जायेगा की  प्रोडक्ट पर इतना कैशबैक मिल रहा है l 
  • फिर आपको उसपे क्लिक कर देना है l 
  • फिर आपने जिस भी प्रोडक्ट की  लिंक पर क्लिक किया होगा l आपको उस प्रोडक्ट की वेबसाइट पर redirect कर दिया जायेगा l 
  • फिर आपको simply प्रोडक्ट को buy कर लेना है 
  • और फिर जब भी आपका प्रोडक्ट आपके घर पर आ जायेगा तब आपका कैशबैक आपके cashkaro account  में credit हो जायेगा l 
  • और फिर जब भी आपके cashkaro account में 250 का कैशबैक हो जाता है तो आप उस कैशबैक को अपने बैंक account में witdraw कर सकते है l
तो इस तरह दोस्तों आप cashkaro application का use करके बहुत सारा cashback कमा सकते है l  






Post a Comment

0 Comments