Dement Account Kya Hai | डिमेंट अकाउंट क्या है ?
हेलो दोस्तों आज ब्लॉग में में आपको बताऊँगा की आप फ्री में अपना dement account कैसे ओपन करवा सकते है l और dement account open करने के बाद आप बड़ी ही आसानी से trading , stock market , Share Market आदि बड़ी ही आसानी से कर सकते है lचलिए दोस्तो अब बात करते हैं कि हम अपना डिमेंट अकाउंट केसे ओपन करवा सकते हैं डिमेंट अकाउंट ओपन करने के क्या फायदे होते हैं l
दोस्तो इज ब्लॉग मुझे आपको बताउंगा की डिमेंट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है हम ट्रेडिंग करने के लिए ये दो अकाउंट का होना क्यों जरुरी होता है
डिमेंट अकाउंट क्यों जरुरी है | Why Dement Account Is Important
डिमेंट अकाउंट क्यों जरुरी है | Why Dement Account Is Important आपको में बता दूं की हमें ट्रेडिंग करने के लिए दोनों अकाउंट को खुलवाना जरुरी होता है l लेकिन दोस्तों आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है l हम आपको ब्लॉग में बता देंगे की आप डिमेंट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट केसे ओपन करेंगे l
दोस्तो पहले जब लोग भौतिक रूप में अपने शेयर खरीदते और बेचते थे l लेकिंग पहले आमने-सामने शेयर खरीदें और बेचें करने में बहुत समय लग जाता था। लेकिंग अब शुद्ध प्रक्रिया है को बहुत ही आसन कर दिया है अब आप डिमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से बड़ी ही आसन से अपने शेयर को ऑनलाइन ही खरीद और बेचेंगे।
अब खरीदार का सामग्री उसके ट्रेडिंग अकाउंट में स्टोर होगा और विक्रेता के शेयर उसके डिमेंट अकाउंट में स्टोर होगा यह है पुरा प्रोसेस ट्रेडिंग अकाउंट और डिमेंट अकाउंट का l कहने का मतलब साफ साफ है की अगर आपको ट्रेडिंग करना है तो आपको डिमेंट अकाउंट का होना जरुरी है
फ्री डिमेंट अकाउंट कैसे खुलवाए | How To Open Free Dement Account
चलिए दोस्तो अब बात करते हैं कि आप अपना डिमेंट अकाउंट केसे ओपन कर सकते हैं आज हम आपको Angel Broking में Dement Account ओपन करना बताएंगे तो आपको हमारे बताए गए सारे स्टेप को फॉलो करना है इसे आपको अच्छे से समज में आ जायेगा l
Angel Broking में Dement Account ओपन कैसे कराये ?
दोस्तों आज हम आपको एंजेल ब्रोकिंग Angel Broking में फ्री डिमेंट अकाउंट Dement Account ओपन करवाना सिखाएंगे दोस्तों इस एप्लीकेशन में फ्री में दिमेंट अकाउंट ओपन करवा सकते है l दोस्तों इस एप्लीकेशन का नाम पहले Angel broking था लेकिन अब इसका नाम Angel one, हो गया है l
स्टेप 2. फिर आपको Application को ओपन कर लेना होगा
स्टेप 3. फिर आपको सबसे पहले अपना Mobile number डालना होगा फिर आपको Otp बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा वह Otp आपको भरना होगा है
स्टेप 4. फिर आपको अपना पुरा नाम और शहर का नाम लिखना है फिर आपको Procceed बटन पर क्लिक कर देना है
स्टेप 5. फिर आपको Email Id , जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर Pan card Number, बैंक खाता संख्या ( Bank Account Number ) और बैंक का आईएफएससी कोड IFSC Code Fill कर देना है फिर आपको Procceed बटन पर क्लिक करें कर देना है
स्टेप 6. फिर आपको डिजिलॉकर से केवाईसी करना होगा उसके लिए आपको आपके आला दिए गए बॉक्स में आपके आधार कार्ड नंबर दाल देने होंगे फिर आपको अगला बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके आधार कार्ड पर जॉब हाय मोबाइल नंबर लिंक होगा उसे एक ओटीपी आया वाह ओटीपी दाल दें एक बाद अनुमति बटन पर क्लिक करना होगा l
Read This > cash karo क्या है? cash karo से पैसे कैसे कमाए ?
स्टेप 7. फिर आपको वार्षिक आय Annual Income , व्यवसाय Occupation , लिंग Gender , भौतिक स्थिति, पिता का पहला नाम Fathers First Name और अंतिम नाम Last Name फिर आपको चेक बॉक्स पर राइट करके आगे बढ़ें Procceed Button बटन पर क्लिक कर देना होगा
स्टेप 8. फिर आपको एक सेल्फी, पैन कार्ड की फोटो, और सिग्नेचर अपलोड करना होगा फिर आपको आगे बढ़ना बटन पर क्लिक करना होगा
स्टेप 9. फिर आपको एनएसडीएल के ई साइन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। फिर वहा पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दाल ओटीपी बटन पर क्लिक करने के लिए क्लिक करें फिर लेना होगा फिर आपका खाता सफलतापूर्वक बनाएं हो जाएगा और आपको लॉगिन आईडी, Angel broking login और पासवर्ड मेल पर भेजा दिया जाएगा l
Tags :- angel broking customer care number,dement account open,angel broking charges,angel broking share price nse,
0 Comments